अक्षय तृतीया के दिन लगाएं ये पौधे, दूर होंगे सारे संकट
भारत
- 9 days ago
हिंदू धर्म में प्रकृति को देवता माना गया है और पेड़-पौधों को पूजनीय इसलिए प्रत्येक ग्रह और नक्षत्र के साथ एक-एक वृक्ष को जोड़ा गया है,संबंधित वृक्ष की पूजा करने से नवग्रहों की शांति की जा सकती है।इन वृक्षों को किसी विशेष दिन लगाने से समस्त ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख का आगाज होता है।