राजस्थान: महाशिवरात्रि के दिने कुएं से निकला गर्म पानी, लोगों के कहा चमत्कार
महाशिवरात्रि के दिन राजस्थान के एक तालाब में गर्म पानी निकलने की घटना को लोग चमत्कार बता रहे हैं। जयपुर के पास चाकसू के गोलीराव तालाब के पश्चिमी छोर पर स्थित खाल के बालाजी आश्रम में एक कुएं से निकलता खौलता पानी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है और कई लोग इसे चमत्कार मानकर बोतलों व बर्तनों में भरकर ले जा रहे हैं। सूचना पर पहुंचे चाकसू तहसीलदार ने भी मुआयना किया है।