HIV कारण बदनाम हुआ यूपी का ये गांव
भारत
- 2 month, 8 days ago
उन्नाव जिले के बांगरमऊ कस्बे के तीन गांवों-प्रेमगंज, चकमीर और किर्मिदियापुर में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा संक्रमित सीरिंज से लगाए गए इंजेक्शन की वजह से करीब 76 लोगों में एचआईवी की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा एचआईवी के मामले प्रेमगंज में पाए गए हैं। लोग इसे ‘एड्स वाला मोहल्ला' कहने लगे हैं। गांव के लोगों ने इसका नाम बदलने की मांग की है। लोग मीडिया कवरेज से भी दुखी हैं।