'मोदीकेयर' योजना में नहीं शामिल होगा वेस्ट बंगाल
भारत
- 2 month, 8 days ago
नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम में वेस्ट बंगाल शामिल नहीं होगा। केंद्रीय बजट में घोषित ये योजना 'मोदीकेयर' के नाम से मशहूर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार अपनी गाढ़ी मेहनत से जुटाए गए संसाधनों को 'बर्बाद' नहीं करेगी। कहा राज्य के पास संसाधन होगा तो वो अपनी योजना चलाएगा।