बेंगलुरु : ऑनलाइन डेटिंग में महिला ने लगाया 60 लाख रुपये का चूना
टेकनोलॉजी
- 8 days ago
बेंगलुरु के एक बिजनसमैन (34) ने एक डेटिंग वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। महिला ने उनसे दोस्ती की और उन्हें 60 लाख रुपये का चूना लगा दिया। ‘shompa76' आईडी से एक महिला ने 18 जुलाई 2017 को उनसे संपर्क किया और खुद को कोलकाता की अर्पिता बताया। कई बार बिजनेसमैन से पैसे मांगे। बिजनेसमैन ने 19 लाख रुपये रुपाली मजूमदार और 40 लाख 70 हजार रुपये कुशन मजूमदार के खाते में भेजे।